अख़बार, टीवी चैनल व किसी पत्रिका के माध्यम से
किये जाने वाले ज्योतिषीय उपाय
अनेक व्यक्ति किसी पत्रिका, अख़बार व टीवी चैनल
पर देखकर ज्योतिषीय उपाय करते है, जो अनेक बार अनजाने मे उनके व उनसे जुड़े व्यक्तिओ का जीवन कठिनाई मे
डाल देता है.. जैसे :...
1. व्यक्तिओ की कुंडली मे ग्रहो की स्थापना एक दूसरे व्यक्ति से भिन्न
होती है इसलिए कभी भी कुंडली के उच्च के ग्रहों से सम्बंधित वस्तुओ का दान नहीं
करना चाहिए और नीच ग्रहों की पूजा नहीं करनी चाहिए।
2. कुछ लोग वार के अनुसार वस्त्र पहनते हैं, यह हर किसी के लिए
सही नहीं होता है। कुंडली में जो ग्रह अच्छे हैं उनके वस्त्र पहनना शुभ है लेकिन जो ग्रह शुभ नहीं हैं उनके रंग के
वस्त्र पहनना गलत हो सकता है।
3. कई बार किसी से सलाह लिए बिना कुछ लोग मोती पहन लेते हैं, यह गलत है अगर
कुंडली में चन्द्रमा नीच का है तो मोती पहनने से व्यक्ति अवसाद में आ सकता है।
4. अक्सर देखा गया है कि किसी की शादी नहीं हो रही है तो ज्योतिषी बिना
कुंडली देखे पुखराज पहनने की सलाह दे देते हैं इसका उल्टा प्रभाव होता है और शादी
ही नहीं होती। या दांपत्य जीवन मे परेशानी होती है. जब कुंडली में गुरु नीच का, अशुभ प्रभाव में, अशुभ भाव में हो तो
पुखराज कभी भी नहीं पहनना चाहिए।
4. अनेक बार कुछ ज्योतिषी मांगलिक व्यक्तिओ को मूंगा रत्न पहनने की सलाह
दे देते हैं परन्तु जब कुंडली में मंगल नीच का,
अशुभ भाव में हो तो मूंगा कभी भी नहीं पहनना
चाहिए।
5. कई लोग घर में मनी प्लांट लगा लेते हैं यह सुनकर कि इससे घर में धन
वृद्धि होगी लेकिन तथ्य तो यह है कि अगर बुध खराब हो तो घर में मनी प्लांट लगाने
से घर की बहन-बेटी दुखी रहती हैं।
6. कैक्टस या कांटे वाले पौधे घर में लगाने से शनि प्रबल हो जाता है अतः
जिनकी कुंडली में शनि खराब हो उन्हें ऐसे पौधे नहीं लगाने चाहिए।
हत्थाजोड़ी, बिल्ली की जेर, सियार सिंघी, रुद्राक्ष, श्वेत आर्क गणपति, दक्षिणावर्ती शंख, तंत्र सामान, रत्नो को मंगवाने व
जन्मपत्री, वास्तु परामर्श के लिए हमे लिखे।
No comments:
Post a Comment